मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल पहुंची पुलिस, 15 नंबर बैरक नया ठिकाना | Police reached Banda jail for Mukhtar Ansari, 15 number barrack new hideout

मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल पहुंची पुलिस, 15 नंबर बैरक नया ठिकाना

मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल पहुंची पुलिस, 15 नंबर बैरक नया ठिकाना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: April 7, 2021 4:43 am IST

लखनऊ। यूपी पुलिस बाहुबलि मुख्तार अंसारी को लेकर बुधवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा जेल पहुंची। यहां चार डॉक्‍टरों की टीम अंसारी का मेडिकल चेकअप करेगी, उसके बाद उसे जेल के बैरक नंबर 15 में शिफ्ट किया जाएगा। पुलिस मंगलवार दोपहर को अंसारी को लेकर रवाना हुई थी। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया था।

पढ़ें- ताड़मेटला से तर्रेम तक…11 साल में क्या बदला…..

बीते करीब 2 साल से पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अंसारी को पंजाब से यूपी लाने में योगी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। माफिया डॉन, गैंगस्टर, 18 हत्याओं और यूपी में अपराध का सबसे बड़ा सिंडिकेट चलाने के आरोपी मुख्तार अंसारी को जब पंजाब से यूपी लाने की सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी तो पूरी तैयारी के साथ यूपी पुलिस पंजाब के रोपड़ जेल पहुंची। फिर सारी कागजी कार्रवाई के बाद मंगलवार दोपहर काफिला उसे लेकर यूपी के लिए निकल पड़ा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

पढ़ें- कई जिलों में उठने लगी लॉकडाउन की मांग, CM शिवराज आज…

हैंडओवर करने से पहले मुख्तार की कोरोना जांच करवाई गई थी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रोपड़ जेल प्रशासन ने मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंपा। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की जिम्मेदारी मिली थी। वहीं, अंसारी की शिफ्टिंग के बाद बांदा जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि उसे बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा।

पढ़ें- हिट एंड रन केस: BJP नेत्री के बेटे ने नशे में दौड़ा…

पुलिस पंजाब, हरियाणा होते हुए अंसारी को यूपी लेकर आई है। यूपी की सीमा में बागपत जिले से घुसते ही पुलिस का काफिला और बढ़ गया था। यूपी पुलिस की कई गाड़ियां काफिले में जुड़ गईं थीं। जिस जिले से काफिला गुजर रहा था वहां के थानों की फोर्स उसे सुरक्षा प्रदान कर रही थी।

पढ़ें- दो शराब दुकान, अहाता और जिम समेत 16 दुकानें सील, 21 पर FIR, कोरोना गाइडलाइन की लापरवाही पर कार्रवाई

लगातार छह घंटे चलने के बाद मुख्तार का काफिला थोड़ी देर के लिए जेवर पेट्रोल पंप पर रुका था। यहां काफिले के रुकते ही पुलिसवाले बंदूकें तानकर मुख्तार की एंबुलेंस के चारों ओर खड़े हो गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस कितनी मुस्तैद थी।