आशिकों के साथ होटल के कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़ाई 9 कॉलेज छात्राएं, घर से निकली थी कोचिंग जाने | police raid on agra hotel nine couples caught in illegally staying

आशिकों के साथ होटल के कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़ाई 9 कॉलेज छात्राएं, घर से निकली थी कोचिंग जाने

आशिकों के साथ होटल के कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़ाई 9 कॉलेज छात्राएं, घर से निकली थी कोचिंग जाने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: February 1, 2021 4:38 pm IST

आगरा: पुलिस की टीम ने एक होटल पर दबिश देकर 9 प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे से पकड़ी गई सभी युवतियां छात्रा हैं और वे कोचिंग जाने के बहाने घर से निकलीं थी। वहीं, एक छात्रा टेट परीक्षा दिलाने के नाम पर पास के गांव से आगरा आई थी। मामले में पुलिस ने होटल के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।

Read More: दलित नाबालिग के साथ गैंगरेप! मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्त पर आरोप, थाना प्रभारी पर भी मारपीट और दबाव बनाने के आरोप

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहामंडी इलाके के एक होटल में युवक-युवतियों को घंटों के हिसाब से किराए पर कमरा दिया जाता है और एंट्री नहीं की जाती। वहीं, सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि यहां देह व्यापार का घिनौना कारोबार भी किया जाता है। मामले की सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश देकर 9 प्रेमी जोड़े को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है।

Read More: संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान! 6 फरवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय-राज्य मार्गों में रहेगा चक्का जाम

पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया तो उसमें सिर्फ दो लोगों की एंट्री मिली। अन्य सभी को घंटों के हिसाब से बिना आईडी लिए कमरा दिया गया था। महिला पुलिस कर्मियों ने युवतियों से बातचीत की। ज्यादातर आगरा की निवासी थीं। छात्राएं हैं। कोई कोचिंग के बहाने अपने प्रेमी से आई थी। तो कोई युवती सीधे कॉलेज से प्रेमी के साथ होटल में आ गई थी।

Read More: ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत बड़ी सफलता! सालों से लापता 90 लड़कियां बरामद, कई राज्यों से लेकर आई पुलिस

 

 
Flowers