VIP रोड के कई कैफे में पुलिस ने दी दबिश, देर रात खुले थे कैफे, मौके से हुक्का जब्त | Police Raid in Hukkah Bar of VIP Road

VIP रोड के कई कैफे में पुलिस ने दी दबिश, देर रात खुले थे कैफे, मौके से हुक्का जब्त

VIP रोड के कई कैफे में पुलिस ने दी दबिश, देर रात खुले थे कैफे, मौके से हुक्का जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: April 1, 2021 6:20 pm IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर पुलिस की टीम ने गुरुवार रात VIP रोड के कई कैफे और क्लबों में दबिश दी है। इस दौरान पुलिस की टीम ने कैफे से हुक्का बरामद की है। बताया जा रहा है कि ये कैफे रात 9 बजे के बाद भी खुले हुए थे, जिसकी जानकारी मिलने पर ASP रायपुर सिटी ने अपनी टीम के साथ दबिश दी।

Read More: छत्तीसगढ़ में लक्ष्य से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण, आज 2 लाख 34 हजार 397 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

बता दें कि कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने रात 9 बजे के बाद सभी दुकानों और संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। बावजूद इसके नियमों का उल्लंघन कर कैफे देर रात खुलेआम संचालित किए जा रहे हैं।

Read More: CG Lockdown: छत्तीसगढ़ में उठी लॉकडाउन की मांग, सीएम ​भूपेश बघेल ने ​जिला कलेक्टर्स को दिए ये निर्देश

 
Flowers