रायपुर: राजधानी रायपुर की डीडी नगर पुलिस ने गुरुवार देर रात इलाके के एक हुक्का बार में दबिश दी। यहां पुलिस की टीम ने 20 नाबालिगों को हुक्का पीते रंगेहाथों दबोचा है। दबिश के दौरान पुलिस को टीम को मौके से भारी मात्रा में हुक्के समेत नशीले तम्बाकू भी मिले हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हुक्का बार को सील कर दिया है साथ ही मालिक को हिरासत में लेकर पूछाताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डीडी नगर पुलिस ने गुरुवार रात रायपुरा चौक स्थित बज्ज कैफे हुक्का बार पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस वहां का नाजारा देखकर हैरान रह गई। बार में 20 से अधिक नाबालिग हुक्का पी रहे थे। वहीं, पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में हुक्का और नशीले तंबाकू भी ज्ब्त की है। हैरान करने वाली बात यह है कि हुक्का बार के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी मालिकों के हौसले बुलंद हैं। वे लगातार नाबालिगों को नशे की जद में धकेलने में लगे हुए हैं।
हिरासत में बार मालिक
दबिश के बाद पुलिस ने हुक्का बार के मालिक को हिरासत में ले लिया है। हुक्का बार के मालिक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर नाबालिगों को हुक्का पीते पकड़े जाने के बाद पुलिस बार मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है।
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
बताया गया कि स्थानीय लोगों से लंबे समय से रायपुरा चौक स्थित बज्ज कैफे में नाबालिगों को नशे की सामाग्री परोसने और हुक्का पिलाए जाने को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बार को सील कर दिया है।