हैदराबाद। महिला डॉक्टर से गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी दे रही है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार तड़के रेप आरोपियों क्राइम स्पाट पर ले जाया गया था।
पढ़ें- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- बलात्कार के दोषियों को दया याचिका…
सीन रीक्रिएट के दौरान दो आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की। एक आरोपी ने पुलिस की गन छीन गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग में चारों को मार गिराया गया।
पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर राह ग्रुप ने जताई खुशी, सभी पुलिस कर्मियो..
पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा कि चारों आरोपियों के शव उनके परिवारों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने घटनास्थल से ही ये प्रेस कॉन्फ्रेस की है। बता दें आज तड़के महिला डॉक्टर रेड्डी के हत्यारों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी पुलिस रिमांड पर थे।
पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- मातृ शक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि, दरिंदों को मिली …
#WATCH Telangana Police briefs the media on today’s encounter https://t.co/wMljp3hapb
— ANI (@ANI) December 6, 2019