पुलिस कर्मियों के तबादले, एसपी ने विवादित महिला थाना प्रभारी को हटाया | Police personnel transfers SP removed the disputed woman police station in-charge

पुलिस कर्मियों के तबादले, एसपी ने विवादित महिला थाना प्रभारी को हटाया

पुलिस कर्मियों के तबादले, एसपी ने विवादित महिला थाना प्रभारी को हटाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: September 26, 2019 8:41 am IST

लोरमी । लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार लोरमी थाना से टीआई कविता ध्रुव को हटा दिया गया है। मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- नए सेना अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया तेज, रेस में सबसे आगे हैं ये तीन…

एसपी सीडी टंडन द्वारा जारी आदेश के तहत लोरमी थाने की जिम्मेदारी नेलसन कूजूर को जबकि विवादित टीआई कविता ध्रुवे को लोरमी से हटाकर प्रभारी महिला सेल/रक्षा टीम भेजा गया है। इसके अलावा टीआई चेतन सिंह को रक्षित केंद्र मुंगेली से लालपुर थाना जबकि कृष्ण कुमार साहू को लालपुर से हटाकर अजाक का प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- स्कूल में दो नाबालिग सगी बहनों से गैंगरेप, 5 आरोपियों ने दिया वारदा…

इस नई ट्रांसफर लिस्ट में 4 टीआई, 1 एसआई, 1 एएसआई समेत 3 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों के थानों में फेरबदल किया गया है। बता दें कि लोरमी थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी औऱ चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद सर्वदलीय मंच ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस मामले को लेकर तीन दिनों के भीतर 2 बार सर्वदलीय मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस के आलाअधिकारियों के साथ बैठक कर अपना विरोध जताया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के एसपी नें लोरमी में पदस्थ टीआई कविता ध्रुवे को हटाकर यहां पर नये टीआई की नियुक्ति कर दी है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7zARBsG2pkw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers