15 अगस्त को थाने में गूंजा '...अंखियों से गोली मारे’, पूरे स्टाफ ने नर्तकी के साथ लगाए ठुमके, थाना प्रभारी बोले- ऐसे आयोजन होते रहते हैं | Police Personnel Dance With Dancer In Bani Police Station In Kathua

15 अगस्त को थाने में गूंजा ‘…अंखियों से गोली मारे’, पूरे स्टाफ ने नर्तकी के साथ लगाए ठुमके, थाना प्रभारी बोले- ऐसे आयोजन होते रहते हैं

15 अगस्त को थाने में गूंजा '...अंखियों से गोली मारे’, पूरे स्टाफ ने नर्तकी के साथ लगाए ठुमके, थाना प्रभारी बोले- ऐसे आयोजन होते रहते हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: August 17, 2020 12:05 pm IST

जम्मू-कश्मीर: कोरोना संकट के बीच 15 अगस्त को आजादी की 74वीं सालगिरह मनाई गई, इस मौके पर पूरे देश में शहीद जवानों को नमन कर तिरंगा फहराया गया। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने इस दिन ऐसा कांड कर दिया, जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। वहीं, पुलिस जवानों के कारनामों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम में महिला डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं।

Read More: साथ में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार मामला जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बनी थाने का है। यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद शाम को रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान यहां पुलिसकर्मियों ने डांस का भी आयोजन किया था। हद तो तब हो गई कि एक महिला कलाकार को भी इस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था। फिर होना क्या था, डीजे पर ‘लड़की कमाल रे अंखियों से गोली मारे’, ब्राजील रिमिक्स और कई धमाकेदार गीत बजने लगे और महिला कलाकार के साथ थाना प्रभारी, वर्दी पहने जवान और थाने में बुलाए गए कुछ लोग ठुमके लगाने लगे।

Read More: 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ के किसानों के घर होगी ‘धन वर्षा’! कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी यह जानकारी

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बनी थाना प्रभारी हसन कमाल ने मीडिया से बसत करते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसमें कुछ भी अश्लील नहीं था। बाकायदा उच्च अधिकारियों की ओर से रात्रि भोज कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मिली थी। इसके लिए 25 हजार रुपए भी उपलब्ध करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि वो 26 थानों में बतौर थानेदार रह चुक हैं और पुलिस महकमे में इस तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं था।

Read More: IAS-IPS के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, 11 VIP सिम और सैकड़ों चेक बुक बरामद

 
Flowers