सीनियर सिटीजन्स के लिए मददगार साबित हो रहे पुलिस पंचायत के सदस्य, घर पर पहुंचा रहे किराना और दवाइयां | Police Panchayat members proving help for Senior Citizens, Grocery and Medicines delivered at home

सीनियर सिटीजन्स के लिए मददगार साबित हो रहे पुलिस पंचायत के सदस्य, घर पर पहुंचा रहे किराना और दवाइयां

सीनियर सिटीजन्स के लिए मददगार साबित हो रहे पुलिस पंचायत के सदस्य, घर पर पहुंचा रहे किराना और दवाइयां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 26, 2020/3:50 pm IST

इंदौर। लॉक डाउन में इंदौर पुलिस के नगर सुरक्षा समिति के सदस्य सीनियर सिटीजन के लिए मददगार साबित हो रहे हैं, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत को फोन करके किराने के सामान व दवाईयां पहुंचाने के लिए मदद ले रहे हैं।

ये भी पढें:सरपंच की आत्महत्या के मामले में भाजपा ने गठित ​किया 3 सदस्यीय जांच दल, एक सप्ताह में आएगी रिपोर्ट

दरअसल इंदौर पुलिस विभाग ने सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत सेवा शुरू की है, जिसके माध्यम से परिवार से अलग रह रहे या अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन तक दवाइयां और किराने का सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस पंचायत के सदस्यों पर है।

ये भी पढें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 48…

इसी तरह इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र के रहने वाली 79 वर्षीय वृद्ध महिला के घर किराने का सामान खत्म हो गया था, ऐसे में उन्हें पुलिस पंचायत के माध्यम से अश्विन जैन का नंबर मिला जिन्होंने उनके घर तक राशन पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर कई सीनियर सिटीजन के घरों तक दवाइयां नहीं पहुंच रही हैं जिसके तहत पुलिस पंचायत के सदस्य उन तक दवाइयां और किराने का सामान भी पहुंचा रहे हैं ।

ये भी पढें: महंगाई भत्ता पर रोक लगाने के फैसले का तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कि…