48 घंटे के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस, किराना और सब्जी दुकाने बंद, पेट्रोल पंप के लिए समय निर्धारित | Police, grocery and vegetable shops strictly observing 48-hour lockdown, time set for petrol pump

48 घंटे के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस, किराना और सब्जी दुकाने बंद, पेट्रोल पंप के लिए समय निर्धारित

48 घंटे के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस, किराना और सब्जी दुकाने बंद, पेट्रोल पंप के लिए समय निर्धारित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: April 6, 2020 10:06 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी में 48 घंटे के लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद होकर पालन करा रही है।

पढ़ें- कोरोना वायरस से मौत पर भी मिलेगी जीवन बीमा की क्लैम राशि, दावों का निपटान करने बाध्य हैं बीमा कं​पनियां

48 घंटों के लिए सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद हैं। दवाई की दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति है।

पढ़ें- कोरोना के कारण RSS ने अप्रैल से जून तक होने वाले 90..

पेट्रोल पंप को सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक ही चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें- कटघोरा मस्जिद में रुके तब्लीगी जमात के 16 लोगों के …

सभी चौक चौराहों में भारी पुलिस बल मुस्तैद हैं। बेवजह आने-जाने वालों को रोककर पुलिस सख्ती बरत रही है।