मासूम देविका को सकुशल लाने में असफल रही पुलिस, डेढ़ महीने बाद घर के पीछे कुंए में मिली लाश | Police failed to bring innocent Devika safely

मासूम देविका को सकुशल लाने में असफल रही पुलिस, डेढ़ महीने बाद घर के पीछे कुंए में मिली लाश

मासूम देविका को सकुशल लाने में असफल रही पुलिस, डेढ़ महीने बाद घर के पीछे कुंए में मिली लाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: February 26, 2020 11:03 am IST

जबलपुर, मध्यप्रदेश। भैरवनगर से 16 जनवरी से गायब डेढ़ साल की मासूम देविका का शव घर के पीछे स्थित कुएं मे मिला है। पुलिस बच्ची का पता बताने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। लेकिन डेढ़ महीने बाद पुलिस को असफलता हाथ लगी।

पढ़ें- मिठाई में प्राइज डिस्प्ले के साथ अब एक्सपायरी डेट भी देना होगा अनिव…

मासूम अपने परिजनों के साथ घर में सो रही थी। सुबह जब घर के लोग उठे तब देविका उन्हें बिस्तर पर नहीं मिली। मासूम के घर में न मिलने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कही सफलता नहीं मिली, तब इस मामले की शिकायत तिलवारा थाने मे दर्ज कराई गई।

पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता की मौत, सुसाइड नोट के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार, एक…

परिजनों के मुताबिक उनके घर के पीछे की दीवार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान टूट गई थी, जिस पर ईंट रखकर बंद कर दिया गया था, लेकिन वह दीवार टूटी हुई पाई गई है।

पढ़ें- बुरहान वानी, अफजल गुरु तक को आतंकवादी नहीं मानने वाले मुझे आतंकवादी…

सामने का गेट भी खुला मिला था जिससे ऐसा लगता है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उस टूटी दीवार से अंदर आया और बिस्तर पर सो रही बच्ची को उठा कर ले गया।