पुलिस का बड़ा खुलासा, एसपी बोले- फर्जी नक्सली बनकर वसूली करने वाले तीन आरोपियों में शामिल था पुलिसकर्मी | Police Department accepted that Policeman was involved in the three accused who became extortionists as fake naxalites

पुलिस का बड़ा खुलासा, एसपी बोले- फर्जी नक्सली बनकर वसूली करने वाले तीन आरोपियों में शामिल था पुलिसकर्मी

पुलिस का बड़ा खुलासा, एसपी बोले- फर्जी नक्सली बनकर वसूली करने वाले तीन आरोपियों में शामिल था पुलिसकर्मी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 22, 2020 8:00 am IST

धमतरी: जिले के कई इलाकों में फर्जी नक्सली बनकर पैसे वसूलने वाले आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। इस बात की पुष्टि बुधवार को जिले के एसपी बीपी राजभानू ने की है। बता दें कि जिले के सिहावा इलाके में एसबीआई के रॉबिन लकड़ा सहित तीन लोगों ने फर्जी नक्सली बनकर ठेकेदार से पैसे वसूले थे, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

Read More: कॉलेज में मारपीट से नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग

गौरतलब है कि बीते दिनों पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मछली ठेकेदार से फर्जी नक्सली बनकर वसूली करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। बताया गया कि तीनों युवकों ने मछली ठेकेदार को धमकी देकर 60 हजार रुपए की वसूली की थी। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी इस बात का खुलासा करने से बच रहे थे कि इस कारनामे में पुलिसकर्मी भी शामिल था, लेकिन आज एसपी बीपी राजभानू ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

Read More: कश्मीर-लद्दाख-उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मौसम ने ली करवट, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना

 
Flowers