सट्टा खाइवालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 लोग गिरफ्तार.. लाखों की सट्टापट्टी समेत नगदी बरामद | Police crackdown on speculative Khaiwalas, 8 people arrested .. Cash recovered including Sattapatti worth millions

सट्टा खाइवालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 लोग गिरफ्तार.. लाखों की सट्टापट्टी समेत नगदी बरामद

सट्टा खाइवालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 लोग गिरफ्तार.. लाखों की सट्टापट्टी समेत नगदी बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: June 24, 2020 12:48 pm IST

धमतरी। धमतरी कोतवाली थाना पुलिस ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सट्टा खाईवालों पर कार्रवाई करते हुए 8 सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लाखों की सट्टापट्टी सहित 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें: कोरिया के कई गांवों में सप्ताह भर से ब्लैक आउट, बरसात के समय अंधेरे…

पुलिस ने इन 8 लोगों को शहर के अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया है, जो अपने अपने इलाके में सट्टा खिलाने का काम करते थे। कोतवाली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अन्य सटोरियों में भी दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: वन विभाग की बढ़ी टेंशन, हाथियों के बाद अब वन भैंसा का बढ़ा विचरण

दरअसल कोतवाली पुलिस को शहर के अलग अलग वार्डो मे लम्बे समय से सट्टा का कारोबार चलते की सुचना मिल रही थी…..जिसके चलते पुलिस की अलग अलग टीम ने सट्टा खाईवालो के ठिकानो पर दबिश देकर उनको पडका है…..पुलिस ने पकडे गए सट्टा खाईवालो के पास से लाखो रूप्ए का सट्टा पट्टी और करीब 20 हजार रूपए नगद बरामद किया है…..वही पुलिस सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त के बाद सामान्य ट्रेन चलने के संकेत? बुक टि…

 
Flowers