चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में कांग्रेस नेता सहित दो गिरफ्तार, पहले भी दर्ज किया गया था पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला | Police Asserted congress leader on charge of Theft Bike

चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में कांग्रेस नेता सहित दो गिरफ्तार, पहले भी दर्ज किया गया था पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला

चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में कांग्रेस नेता सहित दो गिरफ्तार, पहले भी दर्ज किया गया था पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: September 23, 2019 11:43 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में कांग्रेस नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वाले एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ माना थाने में पुलिसकर्मी से मारपीट करने के खिलाफ मामला दर्ज है।

Read More: कलेक्टर रजत बंसल ने किया सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण, DEO सहित इन अधिकारियों को थमाया नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सरस्वती नगर थाना पुलिस ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष आस मोहम्मद और रोहित शर्मा को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले पुखराज जोशी को गिरफ्तार किया है।

घोटाला केस, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

बताया जा रहा है कि आरोपी आस मोहम्मद के खिलाफ पुलिसकर्मी से मारपीट करने के आरोप में माना थाना क्षेत्र में भी अपराध दर्ज किया गया था। आरक्षक कल्याण सिंह बांधे और आरक्षक विकास पांडेय की आस मोहम्मद से बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ी की आस मोहम्मद ने दोनों पुलिसकर्मियों से मारपीट पर उतारू हो गए और उनकी बेहरमी से पीटाई कर दी।

Read More: हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे थे पूर्व गृह मंत्री, अचानक टूट गया मंच, फिर…