मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाला युवक शिमला से रायपुर लाया गया, बीकॉम का छात्र है अंकुश | police arrived raipur from shimla with arrested ankush sharma

मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाला युवक शिमला से रायपुर लाया गया, बीकॉम का छात्र है अंकुश

मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाला युवक शिमला से रायपुर लाया गया, बीकॉम का छात्र है अंकुश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: January 3, 2020 8:59 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सीबीआई अफसर बनकर धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस शिमला से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है। दो पहले शिमला में आरोपी युवक अंकुश शर्मा को गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें- अजीबोगरीब परंपरा, शादी करने के लिए चुरानी पड़ती है दूसरे की बीवी

शुक्रवार को ट्रेन से युवक को रायपुर लाया गया है। रायपुर एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवक के बारे में जानकारी दी है। आरोपी युवक बीकॉम का छात्र है। साथ ही वो कंप्यूटर का भी जानकार है।

पढ़ें- ऑफिस में फ्लर्ट करने के ये हैं फायदे, जानिए सेहत से जुड़ी बातें

सीबीआई का अफसर बनकर अंकुश ने आबकारी मंत्री को फोन पर धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की थी। आरोपी ने वॉट्सएप और मोबाइल पर पोस्ट और कॉल कर 2 लाख रुपए मांगे थे।

पढ़ें- बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका ने दागे रॉकेट, मारा गया ईरानी टॉप कमांडर कासिम

 भिलाई स्टील प्लांट में हादसा