जांजगीर-चांपा: नगर पंचायत खरौद में बीते मंगलवार लक्ष्मणेश्वर मन्दिर में लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया था। मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और 9 घंटे तक चक्काजाम कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शिवसेना के नगर अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 11 नामजद सहित अन्य 70-75 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। वहीं, पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई है। बता दें युवक के परिजनों ने मंदिर के पुजारी पर आरोप लगाया था कि उसने युवक की हत्या की है।
Read More: बघेल के ट्वीट पर जोगी का तंज, नाहिद को न्याय दिलाने के लिए कह दी ये बड़ी बात.. जानिए
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को लक्ष्मणेश्वर मन्दिर में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी। लाश मिलने के बाद युवक के परिजनों और गांव वालों ने मंदिर के पुजारी पर हत्या का आरोप लगाया और शव को सड़क पर रखकर शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग को जाम कर दिया था।