पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर मनीराम सेन, खजाना दिलाने के नाम अब तक 6 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट | Police Arrested serial killer Maniram Sen, 6 people have been killed so far to get the treasure

पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर मनीराम सेन, खजाना दिलाने के नाम अब तक 6 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट

पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर मनीराम सेन, खजाना दिलाने के नाम अब तक 6 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: January 5, 2021 5:11 pm IST

भोपालः राजधानी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार सीरियल किलर मनीराम सेन को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि मनीराम ने खजाना दिलाने का लालच दिखाकर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, जिसमें से 5 लोगों की हत्या का सजा काट चुका है। आरोपी ने आदिल वहाब की हत्या भी खजाना दिलाने का झांसा देकर किया था, जिसके बाद से वह फरार था।

Read More: BMO डॉ. सत्यनारायण के पार्थिव शरीर को बेटी सोनल ने दिया कांधा, मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का धर्म

मिली जानकारी के अनुसार मनीराम ने आदिल वहाब को खजाना दिलाने का झांसा दिया था और इसी बहाने से उसे जंगल में ले गया था। यहां उसने आदिल वहाब की हत्या कर दी और फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस को मनीराम की तलाश थी और आखिरकार आज वह पकड़ा गया।

Read More: पाठ्य पुस्तक निगम ने 5 संस्थानों को किया ब्लैक लिस्टेड, तय समय पर काम पूरा नहीं करने पर हुआ एक्शन

 

 

 
Flowers