नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम पड़ाव में एक बार फिर राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवालिया निशान लागने का दौर जोरों पर है। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक फेसबुक पर ईवीएम को लेकर गुमराह करने का काम कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा था।
मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के आंखापुर गांव निवासी उमेश गौतम अपने फेसबुक आईडी के माद्यम से कई जगह ईवीएम के पकड़े जाने और गड़बड़ी किए जाने की भ्रामक जानकारी प्रसारित कर रहे थे।
Read More: मालेगांव ब्लास्ट केस, तीन आरोपियों को विशेष अदालत में पेश होने से छूट
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इस तरह की भ्रामक जानकारी फेसबुक पर पोस्ट किए जाने से विभिन्न राजनीतिक दलों व जनसमुदाय का सौहार्द्र व शान्ति व्यवस्था भंग होने की संभावना उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में युवक को गिरफ्तार किया गया है।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
54 mins agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago