वेब सीरीज और बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर युवतियों से वेश्यावृति करवाता था कविराज, चढ़ा पुलिस के हत्थे | police arrested a person who operate sex racket to model

वेब सीरीज और बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर युवतियों से वेश्यावृति करवाता था कविराज, चढ़ा पुलिस के हत्थे

वेब सीरीज और बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर युवतियों से वेश्यावृति करवाता था कविराज, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 13, 2019 2:07 pm IST

मुंबई: पुलिस ने बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर युवतियों को देह व्यापार में धकेलने के मामले का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कम उम्र की युवतियों को बॉलीवुड में हिरोइन बनाने का झांसा देकर देह व्यापार की गलियों में छोड़ आता था। आरोपी के कनेक्शन कई राज्यों में फैले हुए हुए हैं और वह युवतियों को झांसे में लेकर कई राज्यों में भेजता था। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक होटल पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर ​पूछताछ कर रही है।

Read More: शराबबंदी की मांग पर अनोखा विरोध, जेसीसीजे नेता मंत्रियों को सौंपेगें महात्मा गांधी की जीवनी

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरे कॉलोनी स्थित एक आलीशान होटल में छापा मारकर सहवान अली उर्फ मन्नू चनई कविराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कविराज खुद को निर्देशक बताकर कम उम्र की युवतियों को बॉलीवुड और वेब सीरीज में काम दिलवाने के नाम पर वेश्यावत्ति में धकेलने की तैयारी में थे।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, टिकट के दावेदार जुटे सुरक्षित सीट की तलाश में

पूछताछ के दौरान आरोपी कविराज ने बताया कि मैं खुद को निर्देशक बताकर युवतियों को फंसाता था और उन्हें देह व्यापार के गोरखधंधे में भेजता था। उन्होंने यह भी बताया कि उसके तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं और युवतियों को कई राज्यों में भेजते थे।

Read More: रो रो कर मोदी से मदद की गुहार लगा रही ऐक्ट्रेस नेहा, पति निकला अमेरिकन नागरिक, घर में तोड़फोड़ कर भाग रहा अमेरिका​…देखिए वीडियो

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qefJNwB-x2k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers