रायपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 4 साल से फरार था, लेकिन कानून के लंबे हाथ से बच नहीं पाया। पुलिस ने आरोपी को बिहार के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है। बता दें कि मामला 2016 का है।
मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में एक युवक ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर घर से भगा लिया था। लेकिन आरोपी युवक ने रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर उसे अकेली छोड़कर बिहार फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी बिहार के सीतामढ़ी में है, तो छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के एसपी से बात कर आरोपी को धर दबोचा।
Follow us on your favorite platform: