मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने डॉ आनंद रॉय और दीपक को लिया हिरासत में, फरार संदेही अजय की तलाश जारी | Police arrest Dr. Anand Roy and his friend Deepak in mother-daughter murder case, search continues for absconding suspect

मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने डॉ आनंद रॉय और दीपक को लिया हिरासत में, फरार संदेही अजय की तलाश जारी

मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने डॉ आनंद रॉय और दीपक को लिया हिरासत में, फरार संदेही अजय की तलाश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : January 31, 2021/2:33 pm IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में बीती रात हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने डॉ आनंद राय और दीपक सायतोड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, फरार एक अन्य संदेही अजय राय की तलाश की ज रही है, पुलिस ने अजय राय के ठिकानों में दबिश दी है।

Read More: राहुल गांधी को तत्काल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित

बताया जा रहा है कि अजय राय आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ खमतराई थाने में हत्या और पंडरी थाना में हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। बता दें कि संदेही डॉ. आनंद राय आमा सिवनी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ हैं और आरंग थाने में बलात्कार मामले में जेल जा चुके हैं।

Read More: 7 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी 6 हजार रुपए से अधिक की गिरावट, जानिए आज का भाव

गौरतलब है कि राजधानी के खम्हारडीह इलाके के एक मकान में देर शाम अज्ञात आरोपियों ने मां-बेटी की हत्या कर दी। आरोपियों ने दोनों मां-बेटी की हत्या कर बेड में भर दिया था। बताया गया कि मृतका का पति तरुण घृतलहरे अपने गांव गया हुआ था। वहीं, जब मृतका की छोटी बहन ने दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों की मदद से जैसे तैसे दरवाजा खोलकर अंदर गई, तो पूजा वाले कमरे में नंदोई आनंद राय और उसका साथी छिपे मिले।

Read More: King Kong vs Godzilla Trailer रिलीज, 2 मिनट के इस दमदार ट्रेलर को देखकर उड़ जाएंगे होश.. इस दिन होने वाली है रिलीज