मुंबई के ताज होटल में दो आतंकवादियों के घुसने की सूचना ! पुलिस ने खंगाला होटल, स्कूली छात्र ने फोन कर दी थी जानकारी | Police alert on information of two terrorists entering Mumbai's Taj Hotel ! The school student had called

मुंबई के ताज होटल में दो आतंकवादियों के घुसने की सूचना ! पुलिस ने खंगाला होटल, स्कूली छात्र ने फोन कर दी थी जानकारी

मुंबई के ताज होटल में दो आतंकवादियों के घुसने की सूचना ! पुलिस ने खंगाला होटल, स्कूली छात्र ने फोन कर दी थी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: June 26, 2021 2:16 pm IST

मुंबई। शहर में नौवीं कक्षा के एक छात्र की ताज होटल में दो आतंकवादियों के घुसने को लेकर की गई शरारतपूर्ण फोन कॉल ने शनिवार को पुलिस को परेशान कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित इस होटल को मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के दौरान आतंकवादियों ने निशाना बनाया था।

ये भी पढ़ें- जहरीले करैत ने काटा तो पलट के खा लिया कच्चा सांप, छत्तीसगढ़ के सनी …

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि होटल के स्वागत काउंटर पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक अनाम शख्स ने फोन किया और दावा किया कि दो आतंकवादी होटल में घुसने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के एक दल ने मौके पर पहुंचकर इमारत की जांच की और सुरक्षा बढ़ा दी गई।

ये भी पढ़ें- BJP की इस महिला सांसद को पूर्व मंत्री विश्नोई ने बताया निहायत ही ‘घ..

अधिकारी ने बताया कि बाद में कॉल करने वाले की पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि यह फोन पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड से नौवीं कक्षा के एक छात्र ने शरारत में किया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

 
Flowers