अश्लीलता के खिलाफ जारी है पुलिस की कार्रवाई, डांस बार से 5 युवतियों को मुक्त कराया | Police action against pornography continues 5 girls freed from dance bar

अश्लीलता के खिलाफ जारी है पुलिस की कार्रवाई, डांस बार से 5 युवतियों को मुक्त कराया

अश्लीलता के खिलाफ जारी है पुलिस की कार्रवाई, डांस बार से 5 युवतियों को मुक्त कराया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: December 30, 2019 11:03 am IST

मुंबई। मायानगरी मुंबई के उपनगर अंधेरी में एक डांस बार में छापेमारी के दौरान कम से कम सात लोगों को गिरफ्तार करके 5 युवतिओं को मुक्त कराया गया है। यह छापेमारी अंधेरी के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘नाइट लवर्स बार’ में हुई।

ये भी पढ़ें- बार्बी डॉल बनने के चक्कर में बर्बाद कर डाला चेहरा, होंठ को करना चाह…

पुलिस को जानकारी मिली थी कि बार परिसर में महिलाओं को अश्लील डांस करने के लिए मजबूर किया जाता है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र अश्लील डांस प्रतिबंध के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-  स्कूल के सामने ही बस में कपल बना रहा था संबंध, वीडियो वायरल होते ही…

वहीं बीते दिनो मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने मलाड में स्थित एक डांस बार में छापा मारकर 14 पुरुषों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक मलाड पूर्व के पोद्दार रोड स्थित काका बार एवं रेस्तरां में छापा मारा गया था, पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बार में सुबह-सुबह छापा मारा, उस वक्त डांस फ्लोर पर 10 बार गर्ल डांस कर रही थीं।