मां विंध्यवासिनी के दरबार में पीएम मोदी के नाम की ज्योति कलश, अमेरिका, यूरोप से ज्यो​त जलाने आते हैं लोग | PM Narendra Modi's Jyoti kalash in vindhyavasini temple dhamtari

मां विंध्यवासिनी के दरबार में पीएम मोदी के नाम की ज्योति कलश, अमेरिका, यूरोप से ज्यो​त जलाने आते हैं लोग

मां विंध्यवासिनी के दरबार में पीएम मोदी के नाम की ज्योति कलश, अमेरिका, यूरोप से ज्यो​त जलाने आते हैं लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: September 29, 2019 3:17 pm IST

धमतरी: नवरात्रि में लोग मंदिरों में मनोकामना जोत जलवाते हैं या तो अपने नाम से या अपने किसी प्रिय के नाम से और माता भगवती से उसके लिए शुभकामना करते हैं। लेकिन आपने कभी सुना है कि देश के प्रधानमंत्री के नाम से किसी ने ज्योत जलवाई हो। जी हां धमतरी के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर में देश के प्रधानमंत्री के नाम की मनोकामना जोत जलवाई गई है। मनोकाना ज्योत घी से जलवाई गई। इस जोत का शुल्क 15 सौ रुपए है। पीएम मोदी के लिए जलवाए गए जोत का 705 हैं।

Read More: मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग पर संघर्ष समिति की अहम बैठक, विधायक गुलाब कमरो हुए शामिल

माता विंध्यवासिनी मंदीर में नवरात्र में करीब 2600 ज्योत जलाया गया है। ज्योत क्रमां 705 पीएम मोदी के नम से किसी समर्थक की तरफ से जलवाई गई है, जिसके नाम की जानकारी मंदिर प्रबंधन को भी नहीं है। मान्यता है कि माता विंध्यवासिनी सभी की मनोकामना पूरी करती हैं। यही कारण है कि इस मंदिर में अमेरिका यूरोप जैसे देशों से भी लोग मनोकामना ज्योत जलवाते हैं। वैसे भी सब जानते है कि खुद नरेंद्र मोदी हर शरद नवरात्र में 9 दिन का उपवास रखते हैं। मोदी की मां शक्ति पर गहरी आस्था है। शायद उनके शुभचिंतक चाहते हैं कि मोदी जी को मां विंध्यवासिनी और शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें।

Read More: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, खानी पड़ेगी जेल की हवा, अगर बेची ओवररेट पर शराब

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QsPI7dVPUck” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 

 
Flowers