वाराणसीः ओएलएक्स पर एक विज्ञापन को देखकर उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब किसी ने पीएम मोदी के कार्यालय को ही बेचने के लिए डाल दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस ऑफिस की कीमत 7 करोड़ रुपए लगाई गई है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ओएलएक्स पर विज्ञापन देते हुए मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की फोटो भी डाली गई है, जिसमें पीएम मोदी के नाम का बोर्ड भी लगा है। इस विज्ञापन में पीएमओ की पूरी जानकारी दी भी दी गई है, जैसे हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम के साथ, बिल्टअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन और दो कार पार्किंग के साथ नॉर्थ-ईस्ट फेसिंग। प्रोजेक्ट के नाम की जगह पर पीएमओ ऑफिस वाराणसी लिखा हुआ था। वहीं, विक्रेता के नाम पर लक्ष्मीकांत ओझा लिखा हुआ है।
मामले को लेकर वाराणसी पुलिस ने बताया कि वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी का यह जनसंपर्क कार्यालय भेलुपर इलाके की जवाहर नगर कॉलोनी में है। इस बारे में बनारस के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि 17 दिसंबर गुरुवार को हमारे संज्ञान में आया कि पीएम ऑफिस की फोटो ओएलएक्स वेबसाइट पर डाली गई है। इस बारे में तुरंत थाना भेलूपुर में एफआईआर दर्ज की गई। पूरे घटनाक्रम में शामिल चार लोगों को पकड़ लिया गया है, जिस आदमी ने फोटो क्लिक करके ओएलएक्स वेबसाइट पर डाली थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
OLX पर शरारती तत्वों द्वारा पीएम के संसदीय कार्यालय को बेचने हेतु दिये गये विज्ञापन के सम्बन्ध में #SSP_VNS @amitpathak09 की बाईट @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @AmarUjalaNews @Live_Hindustan @TOIIndiaNews @htTweets pic.twitter.com/oXLwh34oyM
— Varanasi Police (@varanasipolice) December 18, 2020
Rape News: जो सीखा रहा था हॉकी का गुर.. उसी…
36 mins ago