OLX पर 7 करोड़ रुपए में बिक रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी स्थित ऑफिस! जानिए क्या है पूरा माजरा | Pm narendra modi office of varanasi mini pmo put on sale on olx up police arrests 4 accused

OLX पर 7 करोड़ रुपए में बिक रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी स्थित ऑफिस! जानिए क्या है पूरा माजरा

OLX पर 7 करोड़ रुपए में बिक रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी स्थित ऑफिस! जानिए क्या है पूरा माजरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: December 18, 2020 12:33 pm IST

वाराणसीः ओएलएक्स पर एक विज्ञापन को देखकर उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब किसी ने पीएम मोदी के कार्यालय को ही बेचने के लिए डाल दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस ऑफिस की कीमत 7 करोड़ रुपए लगाई गई है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Read More: भीड़तंत्र है किसान आंदोलन, नहीं होने देंगे लोकतंत्र का अपहरण, PM मोदी की बात ही कानून: PWD मिनिस्टर गोपाल भार्गव

मिली जानकारी के अनुसार ओएलएक्स पर विज्ञापन देते हुए मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की फोटो भी डाली गई है, जिसमें पीएम मोदी के नाम का बोर्ड भी लगा है। इस विज्ञापन में पीएमओ की पूरी जानकारी दी भी दी गई है, जैसे हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम के साथ, बिल्टअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन और दो कार पार्किंग के साथ नॉर्थ-ईस्ट फेसिंग। प्रोजेक्ट के नाम की जगह पर पीएमओ ऑफिस वाराणसी लिखा हुआ था। वहीं, विक्रेता के नाम पर लक्ष्मीकांत ओझा लिखा हुआ है।

Read More: सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने के संबंध में कोई निश्चित तारीख बताना संभव नहीं- रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

मामले को लेकर वाराणसी पुलिस ने बताया कि वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी का यह जनसंपर्क कार्यालय भेलुपर इलाके की जवाहर नगर कॉलोनी में है। इस बारे में बनारस के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि 17 दिसंबर गुरुवार को हमारे संज्ञान में आया कि पीएम ऑफिस की फोटो ओएलएक्स वेबसाइट पर डाली गई है। इस बारे में तुरंत थाना भेलूपुर में एफआईआर दर्ज की गई। पूरे घटनाक्रम में शामिल चार लोगों को पकड़ लिया गया है, जिस आदमी ने फोटो क्लिक करके ओएलएक्स वेबसाइट पर डाली थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: महाकाल मंदिर प्रांगण में खुदाई के दौरान मिले पुराने मंदिर के अवशेष, अब सावधानी से होगी खुदाई

 
Flowers