पीएम मोदी का देशवासियों को संदेश, 'रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बंद करें' | PM Modi's message to the countrymen, 'Turn off all the lights of the house on Sunday 5 April till 9:00 PM'

पीएम मोदी का देशवासियों को संदेश, ‘रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बंद करें’

पीएम मोदी का देशवासियों को संदेश, 'रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बंद करें'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: April 3, 2020 3:54 am IST

नईदिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से जनता ने सरकार का सहयोग और समर्थन दिया वह बहुत ही सराहनीय रहा, आज नौवां दिन है लोगों ने जिस धैर्य का परिचय दिया वह अभूतपूर्व है। उन्होने कहा कि हमारा यह कदम आज दुनिया के लिए मिशाल बन गया, कई देश हमारे कदमों का अनुकरण कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम के गृह जिले में कोरोना पॉजिटिव पहला केस, लॉकडाउन के पहले ही लौटा था अपने शहर

उन्होने कहा किसी को यह लग सकता है कि हम अकेले क्या कर सकते हैं , लेकिन हम अकेले होकर भी सामूहिक हैं, हर किसी को धैर्य रखना है, हमारी सामूहिक शक्ति ही हमें इतना बड़ा काम करने के लिए प्रेरित करता है।

ये भी पढ़ें: मुरैना में आधी रात के बाद कर्फ्यू, एक दंपत्ति के को…

कोरोना महामारी के बीच फैले अंधकार के बीच प्रकाश लाना है, इस संकट को पराजित करना है, प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है, 5 अप्रैल को हम सब को मिलकर कोरोना को चुनौती देना है, इस दिन हमें देश की महाशक्ति का जागरण करना है, 130 करोड़ लोगों को ​रात नौ बजे 9 मिनट तक घर के दरवाजें पर या बालकनी में खड़े होकर पूरी लाइटें बंद करके मोमबत्ती, दिया, मोबाइल की फ्लैश लाइटें जलाएं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में ऐसा भी होता है: उत्तराखंड से लग्जरी बसो…

इस उजालें में हम महाशक्ति का उदय होगा हमें अहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं कोई भी अकेला नही हैं, हमारे साथ 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ खड़ें है, हम एक ही संकल्प के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर एकत्रित होना नही हैं, अपने घर के दरवाजे बालकनी से ही इसे करना है, सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को लांघना नही है। कोरोना की चैन तोड़ना है।

ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात के 4 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 70 के…