नई दिल्ली। 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लालकिले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया। और देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी देश की तीनों सेनाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए एलान किया है कि देश में अब तीनों सेनाओं का एक प्रमुख होगा।
PM Modi: Our security forces are our pride. To further enhance coordination between our forces, I announce a big decision today,India will now have a Chief of Defence Staff- CDS. This is going to make the forces even more strong pic.twitter.com/sLH3wnuyrp
— ANI (@ANI) August 15, 2019
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लालकिले पर फहराया तिरंगा, देशवासियों के नाम पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीफ ऑफ डिंफेस के नए पद की घोषणा की है। तीनों सेनाओं के बेहतर से बेहतर तालमेल के लिए तीनों सेनाओं का एक प्रमुख बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा की देश की पूरी शैन्य सेनाओं को एक साथ मिलकर काम करना होगा।
ये भी पढ़ें: देशभर में आज मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्यौहार, बहनें रक्षा का वचन …
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए अब सेनाओं का एक सेनापति बनाया जाएगा। जिसे CDS यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कहा जाएगा। सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बनाया गया है। पीएम ने कहा कि तीनों सेनाओं को एक साथ चलना होगा।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago