नई दिल्ली | पीएम मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे, वहां पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तीसरी किस्त भी किसानों को दी जाएगी।
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त को आज ही जारी किया जाएगा, पीएम मोदी यहां तीसरी किस्त जारी करेंगे, जिसका लाभ 6 करोड़ किसानों को होगा। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया था, जिसके जरिए किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की मदद मिलेगी। आज प्रधानमंत्री करीब 12 हजार करोड़ रुपये की राशि को जारी करेंगे।
मोदी के तुमकुर दौरे से पहले कुछ किसानों को हिरासत में लिया गय। बताया जा रहा है कि ये किसान पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने और काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
5 hours ago