नई दिल्ली। करगिल युद्ध में मिली विजय को आज 20 साल हो गए। पहली बार ऐसा होगा जब प्रधानमंत्री करगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित किसी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जवानों के जोश, जुनून और शौर्य को पूरा देश आज याद कर रहा है। करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें: सहकारिता मंत्री ने कहा- सहकारी बैंकों में 60 फीसदी पद समिति कर्मियों से भरे जाएंगे, इनके लिए
बता दे कि इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन घंटे के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और मशहूर गायक मोहित चौहान देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से युवाओं में जोश भरेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान करगिल युद्ध पर बनी 8 मिनट की फिल्म भी दिखाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की नई राज्यपाल अनुसुईया उइके आज पहुंचेगीं राजधानी, 29 जुलाई को लेंगी
गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को सेना ने करगिल में घुस आए पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था, और टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था। तभी से ये दिन करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करगिल युद्ध के बाद भारतीय सेना के 562 जवान शहीद हुए और 1363 अन्य घायल हुए, और पाकिस्तान के 600 से ज्यादा सैनिक मारे गए। जबकि 1500 से अधिक घायल हुए। विश्व के इतिहास में करगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में लड़ी गई जंग की घटनाओं में शामिल है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/d1Q_2wZwIAA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>