कोरोना संक्रमण के चलते पीएम मोदी का बड़ा फैसला, G-7 समिट के लिए नहीं जाएंगे ब्रिटेन  | PM Modi will not attend G7 summit in UK due to COVID-19 situation in India: MEA

कोरोना संक्रमण के चलते पीएम मोदी का बड़ा फैसला, G-7 समिट के लिए नहीं जाएंगे ब्रिटेन 

कोरोना संक्रमण के चलते पीएम मोदी का बड़ा फैसला, G-7 समिट के लिए नहीं जाएंगे ब्रिटेन 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 4:41 pm IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई है। हालात पर नियंत्रण के लिए कई राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ब्रिटेन में होने वाले जी- 7 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने दी है।

Read More: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने लिखी केंद्र को चिट्ठी, बोले- किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए खाद की कीमत कर दी दोगुनी

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा पीएम मोदी को जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण की हम सराहना करते हैं। लेकिन देश में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसी स्थिति में पीएम मोदी इस बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे।

Read More: खैर नहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों की, वाहनों को जब्त करेगी पुलिस, फिर लगाना कोर्ट के चक्कर

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच वर्चुअल बैठक हुई थी, जिसमें दोनों देशों के नेताओं ने व्यापार, कोरोना सहित अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी। इस दौरान रोडमैप 2030 भी लॉन्च किया गया, जो अगले 10 सालों में भारत-ब्रिटेन के सहयोग और व्यपार को मजबूती देने में मदद करेगा।

Read More: सीएम बघेल की सराहनीय पहल, कोरोना से हो गई शिक्षक दंपति की मौत, तो प्रशासन ने थामा मासूम बच्चों का हाथ