पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, कोरोना संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन के मुद्दे पर रख सकते हैं विचार | PM Modi will do 'Mann Ki Baat' today Can ponder on the issue of lockdown against corona infection

पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, कोरोना संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन के मुद्दे पर रख सकते हैं विचार

पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, कोरोना संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन के मुद्दे पर रख सकते हैं विचार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: April 26, 2020 1:41 am IST

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को फिर संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। पीएम ने खुद ट्वीट कर बताया है कि इस बार होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से कई तरह के व्यावहारिक सुझाव मिले हैं। मोदी ने 12 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे थे।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में आज 16 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब यहां कुल मरीजों की

माना जा रहा है कि हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने अपने विचार रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- जानकारी छिपाने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 31 के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए किस

दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार के रणनीतिकारों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एक बार फिर जनता का सहयोग मांग सकते हैं। वह मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संक्रमण की गंभीरता का संक्षिप्त अहसास कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षा बलों और सरकार के दिशानिर्देशों की अनुपालना का सहयोग मांगेंगे।

 
Flowers