पीएम मोदी 16 जून को दोपहर तीन बजे सीएम बघेल से और 17 जून को सीएम शिवराज से करेंगे चर्चा | PM Modi will discuss with CM Baghel at 3 pm on June 16 and with CM Shivraj on June 17

पीएम मोदी 16 जून को दोपहर तीन बजे सीएम बघेल से और 17 जून को सीएम शिवराज से करेंगे चर्चा

पीएम मोदी 16 जून को दोपहर तीन बजे सीएम बघेल से और 17 जून को सीएम शिवराज से करेंगे चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: June 12, 2020 6:14 pm IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को देश के सभी राज्यों के और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से अनलॉक 1 और कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 16 जून को दोपहर 3 बजे चर्चा करेंगे और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 17 जून को दोपहर 3 बजे चर्चा करेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ में 18 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, पिछले 24 घंटे के भीतर 49 मामले आए सामने, 95 हुए डिस्चार्ज

जारी निर्देश के अनुसार पीएम 16 जून को 21 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें पंजाब, असम, केरल, उहखंड, जेखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुदुचेरी, अरुणाचल, मेघालय मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, दादर नगर हवेली और दामा दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

Read More: बड़ी राहत: 16 कोरोना मरीजों ने जीती महामारी से जंग, अब प्रदेश में कुल 876 एक्टिव मरीज

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को 15 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

Read More: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 202 कोरोना मरीज, प्रदेश में अब 2802 एक्टिव केस, 159 आज हुए स्वस्थ

 
Flowers