नई दिल्ली । देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच पीएम नरेंद्र मोदी, कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित तीन बड़े राज्यों की स्थिति को लेकर वहां के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें- स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान, छत्तीसगढ़ कांग्रेस राजभवन के सामने करेगी प्रदर्शन, सीएम भूपेश बघेल-
आज पीएम मोदी महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और यूपी के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे। राज्यों में चीफ सेक्रेटरी और स्वास्थ्य सचिव भी मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की ये सातवीं बैठक है, जिसमें अनलॉक-2 के अगले चरण की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सिद्ध ईश्वरा महादेव मंदिर में आज भी अदृश्य शक्ति करती है पूजा, विभीषण ने की थी शिवलिंग की
इस बैठक के अलावा PM मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा कोलकाता और मुंबई में ICMR के तीन नई हाई-थ्रूपुट लैब का उद्घाटन भी करेंगे।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">PM Modi to launch
'high-throughput' COVID-19 testing facilities in 3
cities today<br><br>Read <a
href="https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI</a>
Story | <a
href="https://t.co/SRG4sQZzv3">https://t.co/SRG4sQZzv3</a>
<a
href="https://t.co/XS7ztkNqB2">pic.twitter.com/XS7ztkNqB2</a></p>—
ANI Digital (@ani_digital) <a
href="https://twitter.com/ani_digital/status/1287547363381346305?ref_src=twsrc%5Etfw">July
27, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिकों ने अहम भूमिका निभाई है। ICMR ने इन तीन राज्यों में तीन लैब्स स्थापित की हैं जिनका उद्घाटन भी पीएम मोदी वर्चुअली 27 जुलाई को करेंगे। यह लैब्स मुंबई, कोलकाता और नोएडा में तैयार की गई हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम ममता बनर्जी और सीएम उद्धव ठाकरे भी वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे।