प्रधानमंत्री मोदी गुजरात और दीव के दौरे पर.. ताऊते से हुए नुकसान की करेंगे समीक्षा | PM Modi to visit Gujarat and Diu .. to review the loss caused by Taute

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात और दीव के दौरे पर.. ताऊते से हुए नुकसान की करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात और दीव के दौरे पर.. ताऊते से हुए नुकसान की करेंगे समीक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 19, 2021 4:18 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवात तौकते के कारण स्थिति और इससे हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए गुजरात और दीव जाएंगे। प्रधानमंत्री ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा जैसे क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और अहमदाबाद में समीक्षा बैठक भी करेंगे।

पढ़ें- OTP दिखाने पर मिलेगी शराब, होम डिलीवरी में हो रही दिक्कतों के बाद आबकारी विभाग ने बदला नियम

वे सबसे पहले दिल्ली से रवाना होंगे और भावनगर पहुंचेंगे, जहां से वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वहां से वापस आकर अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। गुजरात में चक्रवात ‘ताउते’ के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश और नुकसान की खबर है।

पढ़ें- प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे आज लेंगे जिला ग्रामीण क…

कमजोर पड़ने से पहले सोमवार देर रात गुजरात में दस्तक देने वाले चक्रवाती तूफान के कारण राज्य को भारी बारिश का सामना करना पड़ा और इस दौरान चली तेज रफ्तार आंधी के कारण कई खंभे व पेड़ उखड़ गए और घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने कहा कि ताउते गुजरात के तट से “बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान” के तौर पर आधी रात के करीब गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर होकर “गंभीर चक्रवाती तूफान” और बाद में और कमजोर होकर अब “चक्रवाती तूफान” में बदल गया है।

पढ़ें- 18+ टीकाकरण मामले पर आज HC में होगी सुनवाई, राज्य स…

प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि 16000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा, 40 हजार से ज्यादा पेड़ और 70 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि 5951 गांवों में बिजली चली गई। चक्रवात के कारण मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 13 का है।

पढ़ें- इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पिछली कक्षा की अंकसूची क…

अधिकारियों ने कहा कि ताउते की तीव्रता भले ही कमजोर हो गई हो लेकिन यह अपने पीछे विनाश के चिन्ह छोड़ गया जिसमें भावनगर, राजकोट, पाटण, अमरेली और वलसाड समेत गुजरात के विभिन्न इलाकों में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई। गुजरात के वेरावल बंदरगाह के निकट चक्रवात के कारण समुद्र में फंसी मछली पकड़ने वाली नौका में सवार आठ मछुआरों को मंगलवार को तटरक्षक बल ने एक अभियान चलाकर सुरक्षित बचाया।

 

 
Flowers