चाय बेचकर देश बेचने का काम कर रहे PM मोदी, उन्हें किसान और जवान से मतलब नहीं, वापस लें तीनों काला कानूनः मोहन मरकाम | PM Modi selling tea, selling country now, does not mean farmers and jawans, withdraw black law: Mohan Markam

चाय बेचकर देश बेचने का काम कर रहे PM मोदी, उन्हें किसान और जवान से मतलब नहीं, वापस लें तीनों काला कानूनः मोहन मरकाम

चाय बेचकर देश बेचने का काम कर रहे PM मोदी, उन्हें किसान और जवान से मतलब नहीं, वापस लें तीनों काला कानूनः मोहन मरकाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 15, 2021 10:14 am IST

रायपुरः कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच तकरार जारी है। वहीं, आज दोनों पक्षों के बीच एक और दौर की बैठक जारी है। इसी बीच कृषि कानून को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा है कि मोदी चाय बेचकर, अब देश बेचने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी को किसान और जवान से कोई मतलब नहीं है। मोदी सरकार को तीनों काले कानून को वापस लेना चाहिए।

Read More: सुबह सोकर उठा कपल, दरवाजा खोला तो घर के बाहर खड़े थे 6 शेर, देखकर उड़ गए होश ..देखें वीडियो

बता दें कि मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले लगभग एक महीने से पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मसले का हल निकालने के लिए एक समिति का गठन किया है।

Read More: CM भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय में की समीक्षा बैठक, कैबिनेट मंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

 

 
Flowers