रॉबर्ट्सगंज। लोकसभा चरण के छठे चरण के लिए रविवार को मतदान होगा। इधर देश की सियासी हलचल घमासान मचा हुआ है। उत्तरप्रदेश में चुनावों के बीच एक बार फिर जाति को लेकर मामला गर्माया हुआ है। जहां पीएम मोदी और मायावती के बीच एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
ये भी पढ़ें: अब स्वास्थ्य विभाग की भी शिकायत EOW में, जानिए किस घोटाले का है आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं साफ तौर पर कह देता हूं कि इस देश के गरीबों की जो जाति है, वही मेरी जाति है।’ वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा था कि, पीएम मोदी राजनीतिक स्वार्थ के लिए पिछड़ी जाति के बने हुए हैं। अगर वे न्म से पिछड़ी जाति के होते तो RSS उन्हें कभी प्रधानमंत्री नहीं बना सकता था।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा- चुनाव आयोग हमसे भेदभाव न करें, 11 पेजों में लिखकर भेजा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के ‘हुआ तो हुआ’ बयान को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘हुआ तो हुआ’ कहने वालों को जनता के अंदर ‘हवा हो जाओ’, कहने की हिम्मत है। इसके साथ ही पीएम मोदी कांग्रेस पर इशारा करते हुए कहा कि जब जनता जाग जाती है, जब वह इस अहंकार को पहचान जाती है।