PM मोदी ने कहा- मैं बांग्लादेश की आजादी में लिया था भाग, जवाब में सांसद महंत बोलीं- सोच रही हूं एक RTI लगा दूं | PM Modi said- I had taken part in the freedom of Bangladesh, in response MP Mahant said- Thinking I should put an RTI

PM मोदी ने कहा- मैं बांग्लादेश की आजादी में लिया था भाग, जवाब में सांसद महंत बोलीं- सोच रही हूं एक RTI लगा दूं

PM मोदी ने कहा- मैं बांग्लादेश की आजादी में लिया था भाग, जवाब में सांसद महंत बोलीं- सोच रही हूं एक RTI लगा दूं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: March 27, 2021 6:58 am IST

रायपुर। बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बांग्लादेश की आज़ादी में भाग लेने की बात कही। इस बयान पर सांसद ज्योत्सना महंत ने पलटवार किया है। महंत ने ट्वीट कर लिखा कि मैं सोच रही हूं कि एक RTI अभी पीएमओ भेजूं। PM कब-कहां बांग्लादेश की आजादी में थे।

Read More News:  नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला वाहन, क्योंकि सरकारी गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ये साहब गए थे दारू भट्ठी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा बांग्लादेश के मेरे भाइयों और बहनों को, यहां की नौजवान पीढ़ी को मैं एक और बात बहुत गर्व से याद दिलाना चाहता हूं। बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था।

जवाब में सांसद ज्योत्सना महंत का ट्वीट

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers