रायपुर। बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बांग्लादेश की आज़ादी में भाग लेने की बात कही। इस बयान पर सांसद ज्योत्सना महंत ने पलटवार किया है। महंत ने ट्वीट कर लिखा कि मैं सोच रही हूं कि एक RTI अभी पीएमओ भेजूं। PM कब-कहां बांग्लादेश की आजादी में थे।
Read More News: नसबंदी के बाद महिलाओं को नहीं मिला वाहन, क्योंकि सरकारी गाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के ये साहब गए थे दारू भट्ठी
जवाब में सांसद ज्योत्सना महंत का ट्वीट
मैं सोच रही हूँ एक #RTI अभी @PMOIndia को भेजूँ, कृपा कर के बताएं कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कब और कहां बंग्लादेश की आजादी संघर्ष में सत्याग्रह व आंदोलन किए थे । @LambaAlka pic.twitter.com/C4o9P9VDOY
— Jyotsna Charan Das Mahant (@jyotsnamahant) March 26, 2021