नई दिल्ली। पीएम मोदी ने देश के लोगों से प्रेरणादायक लोगों को पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के लिए नामांकित करने के लिए कहा है, पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर है, पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि ‘भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं, अक्सर, हम उनमें से बहुत के बारे में कुछ देख नहीं या सुन नहीं पाते, क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें #PeoplesPadma के लिए नामांकित कर सकते हैं। नामांकन 15 सितंबर तक होगा।’
ये भी पढ़ें: इस मॉडल की मां ने फेसबुक लाइव पर किया सुसाइड, थाने में सुनवाई नहीं होने से हु…
पीएम ने पद्म पुरस्कार वेबसाइट का एक लिंक भी पोस्ट किया जहां लोग नामांकन कर सकते हैं, बता दें कि पिछले कुछ सालों में मोदी सरकार ने समाज के कई ऐसे नायकों (heros) को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर रही है जो बहुत चर्चा में नहीं रहे हैं, इन पुरस्कारों (awards) की स्थापना 1954 में हुई थी और इनकी घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस पर की जाती है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या सिफारिशें ऑनलाइन ही की जाएंगी। सरकार ने सेल्फ नॉमिनेशन का भी प्रावधान किया है।
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने प्रधानमंत्री के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण की प्रशंसा की
पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री नाम के पद्म पुरस्कार शासकीय सेवकों द्वारा प्रदत्त सेवा सहित किसी भी क्षेत्र में असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं, पद्म पुरस्कारों की सिफारिशें राज्य सरकारों/संघ राज्य प्रशासनों, केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों, उत्कृष्टता संस्थानों आदि से प्राप्त की जाती हैं, जिन पर पुरस्कार समिति द्वारा विचार किया जाता है, पुरस्कार समिति की सिफारिश के आधार पर और प्रधानमंत्री गृह मंत्री और राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पद्म सम्मानों की घोषणा की जाती है।
ये भी पढ़ें: Lucknow Night curfew news 2021 : नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की राहत, …
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
5 hours ago