भोपाल। खरीफ की बोवानी में DAP खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदोरिया ने कहा है कि एक दो जिले की शिकायत आई थी अधिकारियों से चर्चा सख्ती की है। सहकारिता मंत्री हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बड़ी सब्सिडी खाद पर पीएम नरेंद्र मोदी दे रहे हैं।
Read More News: मौत के आंकड़ों पर राजनीति! मध्यप्रदेश में कोरोना काल में मौत के आंकड़ों में हुई है हेर-फेर?
मंत्री भदोरिया ने कहा कि अब किसानो को 70 फीसदी खाद सहकारिता विभाग दे रहा है, 30 फीसदी कृषि विभाग दे रहा है। किसानों से निवेदन कोई दिक्कत हो हमे सूचना दे। सहकारिता मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि खाद की काला बाजारी रोकने के लिए हमने एक नया सिस्टम बनाया है।
Read More News: विकास की सौगात! ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़…खुशहाल छत्तीसगढ़’ अब महज नारा नहीं बल्कि हकीकत है जीता-जागता
100 फीसदी पारदर्शी तरीके से किसानों को खाद मिल रहा है। कहीं गड़बड़ी नहीं हो रही है। खाद की रेक आने से लेकर किसानो के खेत में खाद के पहुंचने तक एक एप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि कालाबाजारी अब बिल्कुल नही हो रही है। यदि शिकायत आती है तो सख्त एक्सन लिया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने IBC24 के माध्यम से किसानों से अपील की। कहा कि गड़बड़ी की तत्काल शिकायत करें। किसानों को कोई भी परेशानी आने पर करेंगे मदद।
Read More News: पहले इश्क…फिर कत्ल की कोशिश! जैसे-तैसे जान बचाकर अस्पताल पहुंची युवतियां, सुनाई आपबीती