नई दिल्ली: पूरे देश में आज मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों को मिलाद-उन-नबी की बधाई दी है। पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि पैगंबर मुहम्मद के विचारों से प्रेरित, इस समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को और बढ़ा सकता है। इससे चारों तरफ शांति हो सकती है।
Greetings on Milad-Un-Nabi. Inspired by the thoughts of Prophet Muhammad, may this day further the spirit of harmony and compassion in society. May there be peace all around.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2019
Read More: अनियंत्रित होकर पलटी भाजपा सांसद की गाड़ी, कार के उड़े परखच्चे
बता दें कि मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर थे। वहीं इस बार मिलाद-उन-नबी 9 नवंबर की शाम से शुरू हुआ जो आज (10 नवंबर) की शाम तक चलेगा। इस दिन को इस्लाम धर्म में सबसे पाक बताया गया है। इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी धूम से मनाते हैं।