पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से चर्चा, कोरोना मुक्त राज्यों को 3 मई के बाद मिल सकती हैं लॉकडाउन पर कुछ रियायतें | PM Modi discusses with chief ministers, corona-free states may get some concessions on lockdown after May 3

पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से चर्चा, कोरोना मुक्त राज्यों को 3 मई के बाद मिल सकती हैं लॉकडाउन पर कुछ रियायतें

पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से चर्चा, कोरोना मुक्त राज्यों को 3 मई के बाद मिल सकती हैं लॉकडाउन पर कुछ रियायतें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: April 27, 2020 8:22 am IST

नईदिल्ली। कोरोना संकट के बीच आज पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फिर चर्चा की। पीएम मोदी के साथ बैठक में 3 मई के बाद लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान चर्चा करते हुए कहा कि देश को लॉकडाउन का लाभ मिला है, दुनिया भर में लॉकडाउन कारगर हो रहा है। पीएम ने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों का असर अब दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने चैलेंज किया एक्सेप्ट, गेंदा फूल गाने पर दी सिजलिंग पर…

पीएम मोदी के साथ मीटिंग में ज्यादातर राज्य 3 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में हैं, सिर्फ मेघालय और हिमाचल प्रदेश ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, उन्होंने सभी राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है, उन्होने कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में रोक लगाया जाए।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना के …

बता दें कि इस बैठक में करीब 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात की और राज्यों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट पेश की, बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। वहीं इनमें मेघालय, बिहार, गुजरात जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि जो प्रदेश कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा। जिन राज्यों में हालात काबू में हैं, वहां जिलेवार कुछ रियायतें दी जाएंगी। हालांकि, अंतिम फैसला 3 मई तक लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में जारी है उतार-चढ़ाव, पहले दिन सेंसेक्स में दिखी तेजी,…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन से काफी लाभ मिला है। राज्यों के सामूहिक प्रयासों का असर दिखा है। पीएम ने इस बैठक में राज्यों से बड़े पैमाने पर सुधारों की मांग की। उन्होंने कहा है कि यह सुधारों की योजना बनाने का सही समय है। राज्य सामाजिक और आर्थिक कल्याण के लिए सुधारों की योजना बनाए और इसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा में करीब 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी और कोरोना संकट को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की।

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट, राजस्थान में 36 तो बिहार में 13 नए केस आए सामने

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers