पीएम मोदी ने इन बातों पर मांगा देशवासियों का सा​थ, बोले 'रोज कमाने खाने वालों के लिए कल जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन | PM Modi asked countrymen on these 7 things

पीएम मोदी ने इन बातों पर मांगा देशवासियों का सा​थ, बोले ‘रोज कमाने खाने वालों के लिए कल जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन

पीएम मोदी ने इन बातों पर मांगा देशवासियों का सा​थ, बोले 'रोज कमाने खाने वालों के लिए कल जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : April 14, 2020/5:34 am IST

नईदिल्ली। पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए आज कहा कि हमें न खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है, कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना हैं अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है, इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश, कहा- हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे

पीएम ने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर,ल प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जहां जनवरी में हमारे पास कोरोना की जांच के लिए सिर्फ एक लैब थी, वहीं अब 220 से अधिक लैब्स में टेस्टिंग का काम हो रहा है, भारत में आज हम एक लाख से अधिक Beds की व्यवस्था कर चुके है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अंबेडकर प्रतिमा पर किय…

पीएम ने कहा, इतना ही नहीं, 600 से भी अधिक ऐसे अस्पताल हैं, जो सिर्फ कोविड के इलाज के लिए काम कर रहे हैं, इन सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है। पीएम ने कहा, हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे। इसी विश्वास के साथ अंत में,मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं।

ये भी पढ़ें: 3 मई तक देश में बढ़ाया गया लॉकडाउन, पीएम ने और सख्त…

पहली बात- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।

दूसरी बात- लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

तीसरी बात- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें।

चौथी बात- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

पांचवी बात- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।

छठी बात- आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।

सातवीं बात- देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज कर सकते हैं लॉकडाउन 2 की घोषणा, सुबह 1…

पीएम ने कहा,पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें। वयं राष्ट्रे जागृयाम”, हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे।