PM किसान सम्मान निधि: इस महीने चाहिए 4000 रुपए तो 31 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन, जल्द आएगी आठवीं किस्त | PM Kisan Samman Nidhi: This month requires 4000 rupees, then register by March 31, eighth installment will soon

PM किसान सम्मान निधि: इस महीने चाहिए 4000 रुपए तो 31 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन, जल्द आएगी आठवीं किस्त

PM किसान सम्मान निधि: इस महीने चाहिए 4000 रुपए तो 31 मार्च तक कराएं रजिस्ट्रेशन, जल्द आएगी आठवीं किस्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: March 7, 2021 11:51 am IST

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में जल्द ही केंद्र सरकार पैसे ट्रांसफर करने जा रही है, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देश के करोड़ों किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है, इस स्कीम में साल में 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, अब तक सरकार की ओर से 7 किस्तें जारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: बंगाल में गरजे पीएम मोदी, कहा- हां मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं, तो ममता ब…

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ लाने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 11.69 करोड़ हो गई है, अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 31 मार्च तक करा लें, रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अगर आपकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई तो आपके अकाउंट में 2,000 रुपए आ जाएंगे, इसके साथ ही अप्रैल-मई महीने में आपको दूसरी किस्त के पैसे मिल जाएंगे। इस तरह से किसानों के अकाउंट में सीधे 4000 रुपये भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: द्रमुक के साथ सत्ता में भागीदार नहीं बनेंगे: तमिलनाडु कांग्रेस

इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
>> आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
>> अब Farmers Corner पर जाइए।
>> यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
>> इसके बाद आधार नंबर डालना होगा।
>> इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
>> इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
>> साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
>> इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल! इस राजनीतिक दल के 41 नेताओं ने दे दिया पार्…

क्या है पीएम किसान स्कीम?
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये मुहैया कराती है। सरकार का मकसद है कि किसानों की इनकम दो गुनी की जाए लिहाजा केंद्र सरकार किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर करती है। सरकार ये 6,000 रुपये साल भर में 3 किस्तों में देती है। 4 महीने में एक किस्त आती है. हर किस्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।