PM Kisan Samman Nidhi latest news : 4000 रुपए आएंगे खाते में.. रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख.. नहीं करा पाए हैं तो जल्द कराएं | PM Kisan Samman Nidhi latest news : 4000 rupees will come in the account .. today is the last date for registration

PM Kisan Samman Nidhi latest news : 4000 रुपए आएंगे खाते में.. रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख.. नहीं करा पाए हैं तो जल्द कराएं

PM Kisan Samman Nidhi latest news : 4000 रुपए आएंगे खाते में.. रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख.. नहीं करा पाए हैं तो जल्द कराएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 30, 2021/10:16 am IST

PM Kisan Samman Nidhi latest news

नई दिल्ली । अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द पंजीयन करा लें क्योंकि आज लास्ट डेट है। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आज ही कर लें वरना आप 4000 रुपये का लाभ नहीं ले पाएंगे। योजना के मुताबिक योग्य किसान 30 जून से पहले पीएम किसान में अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो उन्हें सीधे 4000 रुपये मिल सकते हैं।

पढ़ें- सहायक कलेक्टर्स की नवीन पदस्थापना .. कौन कहां गया? 

अगर उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो जुलाई में 2000 रुपये मिल जाएंगे और अगली किस्त के 2000 रुपये भी बैंक अकाउंट में अगस्त में मिल जाएंगे।

पढ़ें- पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का तंज, बीजेपी के सिर्फ 14 वि…

पीएम किसान सम्मान निधि
ये योजना मोदी सरकार की किसानों को सीधा कैश पहुंचाने वाली स्कीम है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं जो कि 3 किस्तों में मिलते हैं। योजना के तहत इस साल की पहली किस्त के तहत 10।34 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये की राशि आ चुकी है। अभी 31 जुलाई तक बचे हुए किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।

पढ़ें- Latest Suicide Case 2021 hindi I Hate My Life.. लिखकर फांसी के फंदे..

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
1। आपको सबसे पहले वेबसाइट pmkisan।gov।in पर जाना होगा।
2।Farmers Corner ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3। अब आपको New Farmer Registration विकल्प पर क्लिक करें।
4। नया टेब ओपन होगा उसमें आधार नंबर और कैप्चर कोड भरना होगा।
5। अब आपको अपनी जानकारी और जमीन का ब्योरा देना होगा।
6। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

पढ़ें- सांस लेने में तकलीफ के कारण दिलीप कुमार ICU में भर्ती.. 10 दिन पहले…

कैसे मिलेगा 4000 रुपये का फायदा?
कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 2000 रुपये की ये रकम नहीं मिली है, क्योंकि उन्होंने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। ऐसे में अब किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसे मंजूरी मिल गई तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिल जाएगी और अगस्त की नई किस्त भी अकाउंट में आ जाएगी। यानी दो किस्तों का लाभ मिल सकता है।