जयपुर: राजस्थान के खाद्य विभाग के अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सचिवालय में महिला अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों से योजनाओं को लेकर चर्च कर रही थी और स्क्रीन पर पोर्न वीडियो प्ले हो गया। पहले तो अधिकारियों को समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है, लेकिन कुछ देर बाद समझ आने पर टेक्निकल टीम से संपर्क कर वीडियो बंद करवाया गया। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खाद्य विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने अधिकारियों की बैठक ले रहीं थी। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों से भावी योजनाओं को लेकर चर्चा हो रही थी। तभी अचानक स्क्रीन में पोर्न वीडियो प्ले हो गया। स्थिति ऐसी थी कि कुछ देर के लिए किसी को समझ नहीं आया। जब वीडियो दो मिनट तक पोर्न वीडियो चली। इसके बाद आनन—फानन में टेक्निकल टीम ने वीडियो को बंद किया।