प्लेटफार्म- जनरल टिकट के लिए लाइन खत्म, अब करें ऑनलाइन बुक | Platform - General Ticket To finish the line Get Now Online Book

प्लेटफार्म- जनरल टिकट के लिए लाइन खत्म, अब करें ऑनलाइन बुक

प्लेटफार्म- जनरल टिकट के लिए लाइन खत्म, अब करें ऑनलाइन बुक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : July 25, 2019/10:41 am IST

नई दिल्‍ली। रेलवे में जनरल टिकट के लिए लोगों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यात्रियों को टिकट काउंटर पर कतार में टिकट खरीदने की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए यूटीएस पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग ऐप शुरू किया गया है। इससे यात्रियों को रेलवे टिकट काउंटर से कुछ दूर टिकट मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें-मर के जिंदा हुआ नाबालिग, परिजन कर रहे थे थाने का घेराव, अचानक उठ खड़ा

पेपरलेस मोबाइल टिकटिंग ऐप का उपयोग करने के लिए एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करना होगी। यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए ऐप को लॉग इन करने के बाद पेपरलेस स्क्रीन का चयन करना होगा। रेलवे स्टेशन से अधिकतम 5 किमी और कम से कम 20 मीटर की दूरी से टिकट बुक की जा सकती है। यात्रियों को जांच के दौरान अपने एंड्राइड मोबाइल पर टिकट दिखाकर पुष्टि करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें- 2 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश, स्थानीय लोगों की जागरुकता से नाकाम हुई

चरण-1 : पहले यात्री को ऐप यूटीएस ऑन मोबाइल में अपना पंजीयन करना होगा। पंजीयन के दौरान यात्री से संबंधित सामान्य जानकारी मांगी जाएगी। इसमें नाम, मोबाइल नंबर, शहर, अधिकतर यात्रा किए जाने वाला रूट, जन्म तारीख, परिचय पत्र के साथ पंजीयन होने के बाद इसको उपयोग करने वाले का नाम व पासवर्ड यात्री को मोबाइल में भेजा जाएगा।

चरण-2 : पंजीयन के बाद ऐप में तुरंत बुकिंग, सामान्य बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, सीजन टिकट आदि विभिन्ना विकल्प मिलेंगे। इसके अतिरिक्त यात्रियों को कैसलेस टिकट हिस्ट्री देखने का भी विकल्प होगा।

स्टेप-3 : मोबाइल से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए यात्री को एक आर वॉलेट बनाना होगा। पंजीयन के बाद इस वॉलेट में शून्य रुपए बैलेंस होगा। इसका रिचार्ज स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में किया जा सकेगा। 100 से 5000 रुपए तक का रिचार्ज करवाया जा सकेगा। रिचार्ज निर्धारित वेब पोर्टल के जरिए या ऑनलाइन भी संभव होगा।

चरण- 4 : बुकिंग के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद यात्री से आरंभ तथा गंतव्य स्टेशन ड्रॉप डाउन मेनू से चुनना होगा। इसके बाद उस रूट की गाड़ी संख्या, यात्रा की श्रेणी तथा यात्रा करने वालों की संख्या डालकर आर वॉलेट से पेमेंट करना होगा। एक बार में अधिकतम 4 यात्रियों के लिए टिकट बुक किए जा सकेंगे।

चरण-5 : टिकट बुक करने के बाद एक बुकिंग आईडी बनेगी। इसका उपयोग कर ऑनलाइन के अलावा स्टेशन में उपलब्ध स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से पेपर टिकट भी निकाल सकेंगे। सामान्य टिकट के अलावा मोबाइल एप में तुरंत बुकिंग का विकल्प भी होगा। यात्री अपने पहले बुक किए टिकट भी देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें-टीम इंडिया की जर्सी में अब ओप्पो की जगह होगा इस फर्म का नाम, एग्रीमेंट में आज होगें हस्ताक्षर

मासिक टिकट जारी किए जाने की तारीख के अगले दिन से वैध होंगे। एकल यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट जारी होंगे व सीजन टिकट जारी के साथ ही नवीनीकरण किया जा सकेगा।