पीएल पुनिया के कोरोना पॉज़िटिव होने का मामला, BJP ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी को हुआ कोरोना, कांग्रेस बोली- अमित शाह भी संक्रमित थे तब क्या... | PL Punia case being corona positive, BJP said corona to entire Congress party

पीएल पुनिया के कोरोना पॉज़िटिव होने का मामला, BJP ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी को हुआ कोरोना, कांग्रेस बोली- अमित शाह भी संक्रमित थे तब क्या…

पीएल पुनिया के कोरोना पॉज़िटिव होने का मामला, BJP ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी को हुआ कोरोना, कांग्रेस बोली- अमित शाह भी संक्रमित थे तब क्या...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: October 12, 2020 1:35 pm IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है, इस मामले में अब कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता भिड़ गए हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पीएल पुनिया सभी नेताओं के साथ बैठक किए हैं, इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी को कोरोना हो गया है। बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नेता अमित शाह को भी कोरोना हुआ है, तब तो सभी भाजपाईयों को कोरोना हो गया है।

ये भी पढ़ें:अब सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

इसके पहले कल भी BJP जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि पीसीसी छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का दम प्रदेश सरकार दिखाए। यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी।

ये भी पढ़ें: #SpeakUpForWomenSafety कैंपेन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- म…

श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश सरकार को कार्रवाई करने की बात कहते हुए कोर्ट जाने की चेतावनी दी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी ने उन्हें खुद के गिरेबान में पहले झांकने की नसीहत दे दी। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पुनिया कल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनेगा नया ‘कृषि कानून’, मंत्री चौबे बोले- हमें कोई नह…

 
Flowers