गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, 14 नवंबर को होगी सुनवाई | PIL filing for removal of SPG security of Gandhi family, hearing on November 14

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, 14 नवंबर को होगी सुनवाई

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, 14 नवंबर को होगी सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: November 11, 2019 9:04 am IST

ग्वालियर। गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाखिल किया गया है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में यह पीआईएल दाखिल किया है। वहीं इस मामले में याचिकाकर्ता उमेश कुमार बोहरे ने पीआईएल में पीएमओ, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय सहित 6 लोगों को पार्टी बनाया है।

यह भी पढ़ें —सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन दो मुस्लिम संगठनों का बड़ा ऐलान, कहा- राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे बड़ी रकम

याचिका में कहा गया है​ कि गांधी परिवार की सुरक्षा हटाना गलत है, परिवार के दो लोगों की हत्या पहले हो चुकी है। साथ में यह भी कहा है​ कि राजनैतिक विद्वेष के कारण सुरक्षा हटाई गयी है। ​इस याचिका में अब 14 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें — अयोध्या विवाद पर मिली 5 एकड़ जमीन पर मुस्लिम समुदाय की हस्तियों ने दी अपनी राय, इस काम के लिए हो जमीन का इस्तेमाल

गौरतलब है​ कि केंद्र सरकार ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाई जाएगी। हालांकि उनके पास अब भी जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। जानकारी के मुताबित केंद्र सरकार ने सभी एजेंसिय़ों के इनपुट के आधार पर यह फैसला लिया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा हटाई गई थी। अब पूरे देश में सिर्फ पीएम मोदी के पास ही एसपीजी का सुरक्षा कवच रह जाएगा।

यह भी पढ़ें — जिला अस्पताल के डॉक्टर पर ANM ने लगाया रेप का आरोप, शिकायत लेकर पहुंची थाने

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/oGR7C9biFHI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers