भिंड, मध्यप्रदेश। में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर पीएचई विभाग के अनोखे जवाब से हड़कंप मच गया है। दरअसल लहार के रहावली गांव के एक किसान ने सरकारी हैंडपंप लगाने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी। लेकिन जवाब ऐसा मिला कि सबके होश उड़े गए।
पढ़ें- राजस्थान में विधायक की कार रोककर पुलिस ने निकाल ली चाबी.. वीडियो हो…
पढ़ें- पीएमसीएच क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती नाबालिग से गार्ड ने किया दुष्कर्म, आरोपी …
जवाब में पीएचई अधिकारी की ओर से लिखा गया कि शिकायतकर्ता पागल है। मिर्गी के दौरे आते हैं। हैंडपंप खराब नहीं है। इसका दिमाग खराब है। पूरा पीएचई महकमा जानता है। मेरे हैंडपंप मैकेनिक के इस पागल ने कपड़े फाड़ दिए हैं। अब वक्त आ गया है कि चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है।
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अठावले का दावा, महाराष्ट्र में भी जल्द गिर जाएगी गठ…
हेंडपम्प उखाड़कर शिकायत कर्ता की छाती में गाड़ा जाएगा। अब इस जवाब के बाद पीएचई के आला अधिकारी भी हरकत में आ गए। उन्होंने फौरन जवाब को पोर्टल से डिलीट कर दिया और आनन- फानन में किसान का सरकारी हैंडपंप ठीक कराना शुरू कर दिया।
पढ़ें- बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की तबीयत बिगड़ी, कराया कोरोना टेस्ट
इधर सफाई में पीएचई के अधिकारी इस जवाब से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से मिलकर अपना सीएम हेल्पलाइन का पासवर्ड चोरी होने की शिकायत की है और अपने ही विभाग के किसी बाबू की शरारत होने की आशंका जाहिर की है।