PhD शोधार्थियों को मिलेगी लेटरल एंट्री, GATE अभ्यार्थियों का न्यूनतम स्कोर किया 650, HRD मंत्रालय ने रिसर्च फेलोशिप चयन प्रकिया में किया बदलाव | PhD researchers will get lateral entry, GATE candidates score minimum 650

PhD शोधार्थियों को मिलेगी लेटरल एंट्री, GATE अभ्यार्थियों का न्यूनतम स्कोर किया 650, HRD मंत्रालय ने रिसर्च फेलोशिप चयन प्रकिया में किया बदलाव

PhD शोधार्थियों को मिलेगी लेटरल एंट्री, GATE अभ्यार्थियों का न्यूनतम स्कोर किया 650, HRD मंत्रालय ने रिसर्च फेलोशिप चयन प्रकिया में किया बदलाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: May 7, 2020 12:21 pm IST

नई दिल्ली: लॉक डाउन के बीच मानव संसाधन मंत्रालय ने फेलोशिप छात्रों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने अधिक से अधिक प्रतिभावान होनहार विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप से जोड़ने के लिए हमने चयन प्रक्रिया में कई परिवर्तन किए हैं।

Read More: भारत सरकार की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप भी जीत सकते हैं 5 रातों का हॉलीडे पैकेज, जानिए पूरी डिटेल

मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि फेलोशिप के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से गेट अभ्यार्थियों का न्यूनतम स्कोर 750 से घटाकर 650 कर दिया गया है। क्वालिफिकेशन परीक्षा में न्यूनतम CGPA 8 है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप की ओर आकर्षित हो और इसका लाभ ले सकें।

Read More: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, कांग्रेस नेता के खिलाफ कही थी ये बात…

उन्होंने बताया कि सीधे प्रवेश के अतिरिक्त लेटरल एंट्री का भी प्रावधान किया गया है। लेटरल एंट्री से वे प्रतिभाशाली छात्र लाभान्वित होंगे जो 12 या 24 महीने की पीएचडी रिसर्च कर चुके हैं। एक लंबी मांग को पूर्ण करते हुए अब समग्र NIRF रैंकिंग के 25 शीर्ष संस्थान वाले NIT भी इस महत्वपूर्ण फ़ेलोशिप की अनुदान संस्था बनकर शोध के उन्नयन में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।

Read More: पुलिस पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई की मान्यता, नर्सरी से 12वीं तक कम फीस में मिलेगी शिक्षा