बजट पेश होते ही बढ़ गए तेल के दाम, पेट्रोल 2.45 रू/लीटर और डीजल 2.36 रू/लीटर महंगा | Petrol price hiked by Rs 2.45, now at 72.96 per litre. Diesel hiked by Rs 2.36, now at 66.69 per litre

बजट पेश होते ही बढ़ गए तेल के दाम, पेट्रोल 2.45 रू/लीटर और डीजल 2.36 रू/लीटर महंगा

बजट पेश होते ही बढ़ गए तेल के दाम, पेट्रोल 2.45 रू/लीटर और डीजल 2.36 रू/लीटर महंगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: July 6, 2019 2:28 am IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश होते ही आम जनता को महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल 2.45 रूपए और डीजल 2.36 रूपए बढ़ गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर 2-2 रुपये सेस लगाने का ऐलान किया जिससे यह साफ हो गया था कि अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही महंगा होने वाला है।

पढ़ें- नगरीय विकास एवं आवास विभाग में बड़ा फेरबदल, 88 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

बजट में ऐलान के बाद अब तस्वीर साफ हो गई। सेस में इजाफे के बाद पेट्रोल 2.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया, जबकि डीजल की कीमत में भी 2.36 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया।

पढ़ें-राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के बंपर तबादले, 54 अ…

वित्त मंत्री ने अपने 2 घंटे से ज्यादा के भाषण के अंत में पेट्रोल और डीजल पर रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का ऐलान किया था। अभी पेट्रोल पर 17.98 रुपये और डीजल पर 13.83 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी है, इसमें एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि इसी तरह रोड और कंस्ट्रक्शन सेस में भी 1 रुपये प्रति लीटर इजाफा किया गया।

पढ़ें- जीतकर भी हार गई पाकिस्तान की टीम, बांग्लादेश को 94 रनों से हराया

हरेली और तीज पर शासकीय अवकाश घोषित